लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए अशोक लेलैंड के नवीन विनिर्माण संयंत्र का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन शुक्रवार को किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारास्वामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा और गति प्रदान करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, प्रतिबद्धता और हम सभी के अटूट विश्वास का सशक्त प्रतीक है। यह प्लांट ‘मेक इन इंडिया’ के साथ ही ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्पों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।




