रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 मई को बोकारो में करेंगे चुनावी सभा, इस दुर्गा पूजा मैदान में…

Central Desk

Rajnath Singh will come to Bokaro on 10th May: झारखंड में अपने प्रत्याशियों को जितने के लिए BJP के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं हो रही हैं।

इस क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 10 मई को बोकारो आयेंगे, श्री सिंह सेक्टर 02 सी स्थित दुर्गा पूजा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, धनबाद से BJP प्रत्याशी ढुलू महतो के समर्थन मैं वह बोकारो आयेंगे।

धनबाद से BJP प्रत्याशी ढुलू महतो के लिए जनता से मांगेंगे वोट

रक्षा मंत्री के बोकारो (Bokaro ) आगमन को लेकर विधायक बिरंची नारायण के आवास में बैठक हुई, विधायक ने बताया कि चधनबाद में BJP प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनाथ सिंह की जनसभा होगी जनसभा में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर रणनीति बनायी गयी है। सभा की सफलता के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है।