Defense Ministry ने T-90 टैंक के ‘कमांडर साइट’ में सुधार के लिए बीईएल के साथ करार पर हस्ताक्षर किये

News Desk
1 Min Read

बेंगलुरू: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के युद्धक टैंकों-टी90 के ‘कमांडर साइट’ में सुधार के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 1,075 करोड़ रुपये के करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘957 टैंकों में सुधार (रेट्रो-मॉडिफिकेशन) किया जाएगा। यह अनुबंध कुल 1,075 करोड़ रुपये (सभी करों और शुल्कों सहित) का है।’’

इसमें कहा गया है कि यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान (आईआरडीई), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और बीईएल द्वारा मिलकर स्वदेश में विकसित ‘थर्मल इमेजर’ आधारित ‘कमांडर साइट’ सफलतापूर्ण बनाए जाने से भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा मिलेगा।

बयान में कहा गया है कि थर्मल इमेजर आधारित कमांडर साइट का प्रदर्शन पहले के कमांडर साइट की तुलना में बेहतर है। इसमें कहा गया है, ‘‘इससे स्वदेशी रक्षा निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और इस तरह की उन्नत प्रौद्योगिकी के निर्यात के मार्ग खुलेंगे।’’

Share This Article