14वें वित्त आयोग कर्मी संघ के प्रतिनिधियों ने शिबू सोरेन से की मुलाकात

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: 14 वित्त कर्मी संघ के द्वारा लगातार धरना जारी है। बुधवार को  भी दोनों एचईसी गेट  बंद रहा। संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार के द्वारा कोई भी सुध नहीं लिया जा रहा है।

इस कारण  संघ के प्रतिनिधि  शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे और ज्ञापन सौंपा, जिसमें  शिबू सोरेन के द्वारा बताया गया कि अगर आप सभी कार्य कर रहे थे तो नई बहाली क्यों इस पर जब कर्मी संघ के द्वारा जानकारी दी  कि विभागीय सचिव  के द्वारा बताया गया है की किसी भी नियम से इन सभी की संविदा अवधि विस्तार नहीं की जा सकती है।

इस पर शिबू सोरेन ने बताया कि नियम सरकार के मंत्री एवं मुख्यमंत्री बनाते हैं नियम अलग से नहीं होता एवं उनके द्वारा बोला गया कि इन सभी बातों पर वह मुख्यमंत्री से बातें करेंगे।

कर्मी संघ के द्वारा जानकारी दी गई कि अगर अभी भी कोई सुध नहीं लेता है तो हमारे कुछ प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस भवन का घेराव करेंगे एवं बाकी लोग एचईसी गेट पर ही बैठेंगे, क्योंकि सरकार हम सभी  झारखंड वासियों से वादाखिलाफी नहीं कर सकती है।

प्रतिनिधिमंडल के द्वारा अगल बगल के दुकानदारों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगा गया की आप सबको परेशानियां हो रही है इससे हम भलीभांति अवगत हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन  हम सभी के भी रोजी रोटी का सवाल है कृपया इस आंदोलन में आप सभी हमारा सहयोग करें।

Share This Article