मंत्री से मिला डेलीगेशन, 65 हजार पारा शिक्षकों की भलाई का मिला भरोसा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: एकीकृत पारा शिक्षक मोर्चा के सदस्य दशरथ ठाकुर के नेतृत्व में मोर्चा का एक डेलीगेशन मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर से मिला।

इस दौरान मंत्री जी से पारा शिक्षकों के लिए सरकार द्वारा की जा रही पहल पर बारीकी से बातचीत हुई। मंत्रीजी ने आश्वस्त किया है कि काम हो रहा है।

65 हजार पारा शिक्षकों की भलाई के लिए नियमावली बन रही है। आप लोग परेशान न हों। यह जानकारी दशरथ ठाकुर ने खुद दी है।

अष्टमंडल की कब होगी बैठक

दशरथ ठाकुर ने बताया कि मंत्री जी से मुलाकात के दौरान मोर्चा के कुछ और साथी भी मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बकौल दशरथ उन्होंने मंत्री जी से आग्रह किया की आप सीएम के साथ अस्टमंडल की बैठक कब करवाएंगे। इस पर मंत्रीजी ने कहा है कि वह सीएम से बात करेंगे। इसके बाद ही बता पाएंगे।

सभी से एकजुट रहने का आग्रह

इधर, दशरथ ठाकुर ने सभी पारा शिक्षकों से एकजुट रहने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा है कि कुछ लोग बिना सोचे-समझे अनट्रेंड, एनसी के नाम पर तो कुछ ट्रेंड, कुछ टेट के नाम पर भरमा रहे हैं। यह कटु सत्य है कि योग्यता छुपाई नहीं जा सकती है।

दोस्तों आज राज्य में सरकार की नजर में चार तरह के पारा शिक्षक हैं, जो सभी लोग अपनी समस्या से जूझ रहे हैं। ये सब समस्या का निदान तभी हो सकता है जब हम एकीकृत रहेंगे।

Share This Article