रांची: Governor Ramesh Bais (राज्यपाल रमेश बैस) से शुक्रवार को राजभवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड का एक शिष्टमंडल मिला ।
शिष्टमंडल ने राज्य में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के तहत कार्य करने में अस्पतालों को आने वाली विभिन्न कठिनाइयों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (Ayushman Bharat Health Insurance Scheme) के माध्यम से चिकित्सक वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर और असमर्थ लोगों का उपचार कर रहे थे।
सितंबर, 2021 के बाद कठिनाइयों का सामना करने के फलस्वरूप इस महती योजना का आंशिक लाभ ही लोगों को मिल पा रहा है।
राज्यपाल ने शिष्टमंडल को इस विषय पर पहल करने के लिए आश्वस्त किया
पूर्व में स्वीकृत प्राप्त मरीजों के इलाज के बाद Claim की गयी राशि का भुगतान नहीं होने से अस्पतालों की आर्थिक स्थिति (Economic Condition) खराब हो गई है।
इस कारण बहुत सारे Hospital बंद भी हो गये या बंद होने की स्थिति में हैं। बहुत से अस्पतालों पर विभिन्न संस्थानों का कर्ज भी हो गया है।
राज्यपाल से मिलने वालों में डॉ शंभू प्रसाद, योगेश गंभीर के अलावा कई चिकित्सक शामिल थे। राज्यपाल ने शिष्टमंडल (Delegation) को इस विषय पर पहल करने के लिए आश्वस्त किया।