पारा शिक्षकों की समस्या को लेकर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने की रांची जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाक़ात

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंडों से प्राप्त विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर संघर्ष मोर्चा जिला कमिटी रांची का एक प्रतिनिधिमंडल रांची जिला अध्यक्ष मो. शकील के नेतृत्व में रांची जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह से मिला।

प्रतिनिधिमंडल से ये हुई बात

प्रतिनिधिमंडल ने अनगड़ा प्रखंड के कुछ पारा शिक्षकों की समस्या को पुनः जल्द निदान करने का आग्रह किया। मामले में डीएसई ने कहा कि काम हो गया है पत्र भी शीघ्र जारी कर दिया जायेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने जिले के एक दो प्रखंडों में पारा शिक्षकों का डाटा अपलोडिंग का काम पूर्ण नहीं हुआ है जैसे ही काम पूरा हो जाता है और सभी ब्लॉक की डाटा अपलोडिंग की स्थिति को देखकर संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जल्द निर्देश दिया जायेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने रांची जिले में Dled/Dpe में बाद में पास पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय भुगतान की भी बात की।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रतिनिधिमंडल ने डीएसई से आग्रह किया है कि प्रखंड में आवेदन के साथ सर्टिफिकेट भी जमा करवाएं जिससे उनका भुगतान हो सके।

जिला कमिटी के सदस्यों ने रांची जिले का नवंबर माह के मानदेय का डाटा राज्य कार्यालय को जल्द अपलोड कराने कि बात कही इसपर उन्सहोंने कहा कि सभी प्रखंड का डाटा जिला को मिलते ही जल्द राज्य कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में मिलने वालों में जिला अध्यक्ष मो.शकील, जिला महामंत्री महावीर पाहान, जिला सचिव जावेद रियाज,जिला कोषाध्यक्ष राजन उरांव, आदि उपस्थित थे।

Share This Article