मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मिला झाप्रसे संघ का प्रतिनिधिमंडल

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा (Jharkhand Administrative Service) संघ की अध्यक्ष रंजीता हेंब्रम (Ranjita Hembram) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 15 सूत्री लंबित मांगों (प्रीमियर सेवा, वेतन विसंगति, प्रोन्नति, लंबित विभागीय कार्रवाई,चाइल्ड केयर लीव एवं स्वास्थ्य बीमा इत्यादि) के समाधान के लिए बुधवार को मुख्य सचिव से मुलाकात की।

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) ने संघ के सभी मांगों पर बिन्दुवार गंभीरता से विचार करने के बाद उन पर यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Share This Article