CM हेमंत सोरेन से मिला पंजाबी हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल

News Alert
1 Min Read

रांची: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से शनिवार को पंजाबी हिंदू बिरादरी (Punjabi Hindu Community) दशहरा कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने CM हेमंत सोरेन को आगामी पांच अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले “रावण दहन” (“Ravana Dahan”)कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित(Invited)किया।

प्रतिनिधिमंडल में पंजाबी हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के(Punjabi Hindu Biradari Dussehra Committee) अध्यक्ष राजेश खन्ना, महासचिव सुधीर उग्गल, प्रवक्ता-सह-मीडिया प्रभारी अरुण चावला, पूर्व अध्यक्ष मुकुल तनेजा, अध्यक्ष (दशहरा कमेटी) राजेश मेहरा एवं सचिव रणदीप आनंद शामिल थे।

TAGGED:
Share This Article