दिल्ली में NDRF की 12 टीमें तैनात, बाढ़ में फंसे 2500 लोगों को सुरक्षित निकाला

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के DIG मोहसिन शाहिदी (DIG Mohsin Shahidi) ने गुरुवार को कहा कि NDRF की टीमें बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत व बचाव कार्यों में जुटी हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य में 12 NDRF की टीम तैनात की गई हैं।

शाहिदी ने कहा कि दिल्ली में बीती रात से ही राहत व बचाव कार्य जारी है। NDRF अभी तक 2,500 लोगों को अलग-अलग इलाकों से सुरक्षित निकाल चुकी है।

दिल्ली के तटीय इलाकों में जलभराव हो गया

उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति के देखते हुए हिमाचल प्रदेश में 11 टीम तैनात की गई हैं जबकि बारिश होने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार में 4 टीमों को तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण दिल्ली के तटीय इलाकों में जलभराव (Water logging) हो गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article