AIIMS Recruitment : दिल्ली की ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस-AIIMS ने Group B and C के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती (AIIMS Recruitment) के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है।
कुल 3036 रिक्त पदों की भर्ती में से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 13 पद, सहायक आहार विशेषज्ञ 04 पद, सहायक अभियंता (A/C एवं R) के 04 पद, सहायक अभियंता (सिविल) के 05 पद, सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के 03 पद, असिस्टेंट लॉन्ड्री सुपरवाइजर के 13 पद, असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर के 03 पद डिग्री/पीजी, ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच स्पेशलिस्ट के 08 पद, ऑडियोलॉजिस्ट के 02 पद, बायो मेडिकल इंजीनियर का 01 पद, कैशियर के 31 पद,चीफ कैशियर का 01 पद, कोडिंग क्लर्क के 209 पद, CSSD तकनीशियन के 03 पद और डार्क रूम असिस्टेंट के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।
2400 रुपये का भुगतान करना होगा
आवेदन पत्र AIMS दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट amsexams.ac.in पर उपलब्ध है इच्छुक प्रार्थी अविलम्ब ऑनलाइन आवेदन सहित पेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2023 तक भरा जा सकता है।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए एम्स दिल्ली की आधिकारिक Website के होम पेज पर रिक्वायरमेण्ट लिंक (Requirement Link)पर क्लिक कर नए पेज पर New Registration Link पर क्लिक करके पंजीकरण कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया में जनरल, OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपये और SC, ST एवं EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। PWBD वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।