SpiceJet Flight Alert!: बुधवार को देश की राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब SpiceJet की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। हालांकि, दरभंगा से उड़ान भरा यह विमान सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गया है।
दिल्ली IGI Airport के कंट्रोल रूम में एक फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 8946 को बम से उड़ाने की धमकी दी। उसने कहा कि विमान में बम है। इसकी सूचना मिलते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद पहले प्लेन से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और फिर विमान को रनवे से दूर एक खाली स्थान पर ले जाया गया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहनता से तलाशी ली। जब विमान में कुछ नहीं मिला तो सुरक्षा एजेसियों ने राहत की सांस ली।