नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) के मद्देजनर 18 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टी (School Holiday) घोषित की है। सभी स्कूलों में 09 नवंबर से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक यानी सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई हैं।
इससे पहले वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने 03 और वंबर को स्कूलों में फिजिकल क्लासेस बंद करके Online classes पर शिफ्ट कर दिया था। जिसे में बाद में 10 नवंबर तक बढ़ाया गया था।
18 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे
अब राष्ट्रीय राजधानी में 18 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, स्कूलों में विंटर ब्रेक (Winter Break) की छुट्टियां अमुमन दिसंबर-जनवरी के महीने में घोषित की जाती हैं लेकिन इस बार सरकार ने काफी पहले सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
दिल्ली सरकार का यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।