Atishi government came into action : देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए आतिशी सरकार एक्शन में आ गई है। इसके लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इसे सख्ती से लागू करेगी। इसके तहत सम-विषम और वर्क फ्रॉम होम की तैयारी है। सर्दियों में प्रदूषण में इजाफा होने पर इन उपायों को एग्जीक्यूट किया जाएगा। प्रदूषण की निगरानी और उसे रोकने के लिए छह सदस्यीय विशेष टास्क फोर्स बनाया गया है।
34.6 फीसदी प्रदूषण स्तर में आई कमी
गोपाल राय ने बताया कि पिछले वर्षों में राजधानीवासियों और दिल्ली सरकार के दस ऐतिहासिक प्रयासों के कारण प्रदूषण के स्तर में 34.6 फीसदी की कमी आई है। वर्ष 2016 में जहां 243 दिन प्रदूषण के थे, वहीं 2023 में यह घटकर 159 दिन रह गए हैं।
उन्होंने कहा कि विंटर एक्शन प्लान के तहत इस बार दिल्ली में प्रदूषण के हॉट स्पॉट की निगरानी पहली बार ड्रोन से की जाएगी। बता दें किज्ञवर्तमान में दिल्ली में 7545 बसें चल रही हैं, जिनमें से 1975 इलेक्ट्रिक हैं।
2020 में लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति अब दिल्ली में एक बड़ी पहल बन चुकी है। अन्य शहरों की तुलना में दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर लोगों का रुझान सर्वाधिक है। अब तक दिल्ली में 3,21,132 ई-वाहन पंजीकृत हो चुके हैं।