नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को उत्तर प्रदेश के मेरठ और बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी को वाराणसी में मतगणना प्रक्रिया पर निगरानी के लिए नियुक्त किया है।
आयोग ने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी और यह प्रक्रिया लगातार जारी रखते हुए संपन्न की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने कल की मतगणना के संबंध में बताया कि 130 पुलिस पर्यवेक्षक और 10 विशेष पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है।
ईवीएम मशीनों को तीन घेरों वाली सुरक्षा में रखा गया है। मशीनों की चौबीसों घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम मशीनों के क्रमांक उपलब्ध कराए गए हैं।