हैदराबाद: Delhi Capitals के कप्तान डेविड वॉर्नर (Captain David Warner) पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के खिलाफ सोमवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
दिल्ली ने इस मैच में सनराइजर्स (Sunrise) को सात रन से हराया था।
मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है
IPL ने बयान में कहा,‘‘ धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) के लिए IPL आचार संहिता के तहत यह टीम का वर्तमान सत्र में पहला अपराध है इसलिए कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ’’
IPL का उद्देश्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर (Slow Over) गति एक मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण अधिकतर मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं।