CM Kejriwal’s Personal Secretary Terminated : मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि विजिलेंस डिपार्टमेंट (Vigilance Department) ने Delhi के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को टर्मिनेट (Terminate) कर दिया है।
विदित हो कि शराब घोटाले (Liquor Scam) के मामले में जांच एजेंसी विभव कुमार से भी कई बार पूछताछ चुकी है। इसके बाद ही हटाने का आदेश दिया गया है।
यह आदेश दो पन्नों में है जिसमें जानकारी दी गई है कि आखिर विजिलेंस (Vigilance) की ओर से यह कदम क्यों उठाया गया है।
बढ़ती ही जा रही केजरीवाल की परेशानी
दूसरी और शराब घोटाला मामले में Delhi के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की परेशानी बढ़ती ही जा रही है।
वह इस मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं।
मंगलवार को हाईकोर्ट (High Court) ने उनकी गिरफ्तारी (Arrest) को सही ठहराया था और बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने सप्ताह में 5 बार वकील से मिलने की इजाजत वाली उनकी याचिका खारिज कर दी।
वह गिरफ्तारी संबंधी दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दे दिए हैं।
AAP मंत्री ने अपनी ही पार्टी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप किया रिजाइन
इसी बीच यह खबर भी सामने आई कि बुधवार को दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप लगाते हुए अपने पद से रिजाइन कर दिया।
भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप बुधवार को लगाया। वे समाज कल्याण सहित विभिन्न विभाग संभाल रहे थे।
इस्तीफा (Resignation) के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘AAP’ में दलितों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया।