नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी बने रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सख्त रुख अपनाया है।
सरकार को दो दिन के लॉकडाउन लगाने पर विचार करने लिए भी कहा। दिल्ली कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणीं के बाद दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर एक गंभीर टिप्पणी की है। बल्कि सरकारों को फटकारते हुए केंद्र को और दिल्ली के मुख्यमंत्री को सचेत किया है।
वायु प्रदूषण के अलावा दिल्ली का पानी भी बहुत दूषित है। अब मुख्यमंत्री भी मानने लगे हैं कि उन्होंने कोई काम नहीं किया है। दिल्ली में हर तरह से प्रदूषण फैल रहा है। इस वक्त आपातकाल की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों का दम घुटने लगा है।
उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली में लोग बीमार हो रहे हैं, मुख्यमंत्री ने बीते 7 सालों में दिल्ली के अंदर कोई काम नहीं किया है। बल्कि सीएम सिर्फ स्मॉग टॉवर के नाम पर गुमराह करते रहे।
दूसरी ओर प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम 5 बजे आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के मुख्य सचिव हिस्सा लेंगे।
इमरजेंसी बैठक को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, दिल्ली सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली हो गई है, वहीं एक्यूआई का स्तर लगातार 500 से ऊपर बना हुआ है।