कोरोना रोकने के लिए अलर्ट मोड में दिल्ली सरकार

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि शहर में व्यापक व्यस्था की जाए ताकि कोरोना के सभी नियमों का पालन हो सके।

खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर। अपने हालिया आदेश में दिल्ली सरकार ने कहा है कि साप्ताहिक बाजार, सिनेमा हॉल, मॉल्स, मेट्रो और धार्मिक स्थल सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं।

दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और बीते 15 दिनों में बढ़ते-बढ़ते यह आंकड़े प्रतिदिन हजार के पार जा पहुंचे हैं, लेकिन लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।

यही वजह है कि सभी जिलाधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वह निजी तौर पर सुपर स्प्रेडर जगहों पर कोरोना की गाइडलाइन लागू करवाएं और सीरो सर्विलायंस वाली जगहों पर भी नजर रखें।

जिलाधिकारियों सभी एक्टिविटी निजी तौर पर मॉनीटर करने और कोरोना के मामले कम करने को लेकर कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सरकार पहले ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर रैंडम टेस्टिंग के आदेश दे चुकी है।

19 दिसंबर के बाद मंगलवार को ही दिल्ली में कुल 1101 कोरोना के मामले एक दिन में आए। 620 लोग ठीक हुए और चार लोगों की मौत हो गई।

Share This Article