Businessman Izhar Ansari: कोयला लिंकेज मामले में गिरफ्तार कारोबारी इजहार अंसारी को आज शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। बताते चलें पिछले साल जनवरी के महीने में इजहार अंसारी को कोयला लिंकेज मामले में गिरफ्तार किया गया था।
वही इजहार अंसारी को निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल का भी करीबी माना जाता है।