दिल्ली हाई कोर्ट में यासीन मलिक मामले की टली सुनवाई

चार अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट ने यासीन मलिक की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की अनुमति दी थी

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) की आज दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई, लेकिन इस मामले की सुनवाई करने वाली जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच आज नहीं बैठी। इस वजह से सुनवाई टल गई।

चार अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट ने यासीन मलिक की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) से पेशी की अनुमति दी थी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने व्यक्तिगत रूप से पेश करने के हाई कोर्ट के पूर्व के आदेश में संशोधन की मांग की थी।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर यासीन मलिक की व्यक्तिगत तौर पर दिल्ली हाई कोर्ट में पेशी के आदेश में संशोधन किए जाने की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की थी।

9 अगस्त को यासीन मलिक को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया

दरअसल, हाई कोर्ट ने 29 मई को अपने आदेश में यासीन मलिक के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। हाई कोर्ट ने 9 अगस्त को यासीन मलिक को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।

यासीन मलिक फिलहाल तिहाड़ जेल में टेरर फंडिंग के मामले (Terror funding cases) में उम्रकैद की सजा काट रहा है। NIA ने हाई कोर्ट से यासीन मलिक की फांसी की सजा की मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि 25 मई 2022 को पटियाला हाउस कोर्ट ने हत्या और टेरर फंडिंग के मामले में दोषी करार दिए गए यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

यासीन मलिक को मिली ये सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी

पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने यासीन मलिक पर UAPA की धारा 17 के तहत उम्रकैद और दस लाख रुपये का जुर्माना, धारा 18 के तहत दस साल की कैद और दस हजार रुपये का जुर्माना, धारा 20 के तहत दस वर्ष की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना, धारा 38 और 39 के तहत पांच साल की सजा और पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।

कोर्ट ने यासीन मलिक पर भारतीय दंड संहिता की Section 120B के तहत दस वर्ष की सजा और दस हजार रुपये का जुर्माना, धारा 121aA के तहत दस साल की सजा और दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।

कोर्ट ने कहा था कि यासीन मलिक को मिली ये सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। इसका मतलब की अधिकतम उम्रकैद की सजा और दस लाख रुपये की सजा प्रभावी होगी।

Share This Article