दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में मृत मिला 31 साल का युवक, इसके बाद…

Digital Desk
1 Min Read

Dead Body in Delhi-Howrah Rajdhani Express : बुधवार को दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (Delhi-Howrah Rajdhani Express) में Bihar के रोहतास के एक यात्री 31 साल के अमित कुमार सिंह की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, Dhanbad RPF को सूचना मिली की ट्रेन संख्या 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के कोच B 4 के सीट नंबर 42 पर एक व्यक्ति बेहोशी की स्थिति में पड़ा हुआ है।

ट्रेन के धनबाद स्टेशन (Dhanbad Station) पहुंचने पर RPF को ट्रेन में अचेत अवस्था में युवक मिला।

जानकारी मिलने पर रेलवे हॉस्पिटल कि डॉ अलका सिंह वहां पहुंचीं। जांच के बाद युवक को मृत घोषित किया गया। उसके पास कोई टिकट नहीं मिला।

ऑन ड्यूटी TTE अर्जुन शर्मा ने मुख्यालय हावड़ा (Howrah) से पूछने पर बताया कि अमित कुमार नामक युवक गया से हावड़ा के लिए यात्रा कर रहा था। उसके मोबाइल पर उनके परिजन द्वारा कॉल करने पर उसकी पहचान हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों ने बताया कि कुछ काम से अमित हावड़ा जा रहा था।

Share This Article