दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ जोया खान गिरफ्तार, हसीना पारकर की तरह चलाती थी गैंग

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Delhi Lady Don’ Zoya Khan Arrest: राजधानी की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 270 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

गिरोह की गतिविधियों को संभाल रही थी जोया

गैंगस्टर हाशिम बाबा फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर हत्या, जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं। सूत्रों के मुताबिक, जोया उसकी गैरमौजूदगी में पूरे गिरोह की गतिविधियाँ संभाल रही थी और अवैध वसूली जैसे मामलों में सक्रिय भूमिका निभा रही थी।

शानदार लाइफस्टाइल और हाई-प्रोफाइल कनेक्शन

जोया महंगे ब्रांड्स और हाई-प्रोफाइल पार्टियों की शौकीन थी। पुलिस का कहना है कि वह जेल में बाबा से मिलने जाती थी, जहाँ गैंग के संचालन और अवैध धंधों को लेकर चर्चा होती थी। सोशल मीडिया पर उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल साफ देखी जा सकती है।

अपराध से जुड़ा पारिवारिक इतिहास

जोया का आपराधिक बैकग्राउंड भी सामने आया है। उसकी माँ 2024 में सेक्स रैकेट के मामले में जेल जा चुकी है और फिलहाल जमानत पर बाहर है, जबकि उसके पिता ड्रग तस्करी में शामिल थे।

पुलिस ने बिछाया जाल, आखिरकार गिरफ्त में आई

स्पेशल सेल के एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में जोया को रंगे हाथों पकड़ लिया। वह उस समय ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी, लेकिन वह अब तक गिरफ्तारी से बचती आ रही थी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई चलती रहती है, जिसमें जबरन वसूली और ड्रग तस्करी प्रमुख धंधे हैं। जोया की गिरफ्तारी को इस नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article