मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विचार-विमर्श शुरू

News Update
2 Min Read
#image_title

Delhi Chief Minister’s Name List : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद BJP नेतृत्व ने नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। नई सरकार के गठन की रणनीति पर रविवार को दिनभर बैठकों का दौर चला। प्रधानमंत्री Narendra Modi अगले चार दिनों तक विदेश यात्रा पर रहेंगे, इसलिए 14 फरवरी को उनके लौटने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की संभावना है।

रविवार को गृहमंत्री Amit Shah  ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर दिल्ली में सरकार गठन को लेकर चर्चा की। भाजपा ने बिना किसी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के चुनाव लड़ा था, ऐसे में विधायकों की राय के बाद शीर्ष नेतृत्व अंतिम निर्णय लेगा।

विधायकों की रायशुमारी शुरू

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व ने लोकसभावार विधायकों की बैठक कर रायशुमारी करने का फैसला किया है। इसी के तहत दिल्ली भाजपा कार्यालय में रविवार देर शाम नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू हुई। इस दौरान विधायकों से मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी राय जानी जा रही है।

प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा के चलते 14 फरवरी के बाद ही नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा नेतृत्व कोई नया चेहरा सामने लाकर चौंका भी सकता है।

Share This Article