Fed up with wife’s torture, commits suicide: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में IT कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में उन्होंने पत्नी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए और पुरुषों के लिए कानून बनाए जाने की मांग की।
शादी के बाद से तनाव में थे मानव
मानव शर्मा आगरा की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे और एक प्रतिष्ठित IT कंपनी में काम कर रहे थे।
उनके पिता के अनुसार, पिछले साल हुई शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था।
पत्नी अक्सर झगड़ा करती थी और परिवार पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देती थी।
यूपी : आगरा में TCS कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले मानव ने रोते हुए Video बनाया।
इसमें कहा– “मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं” pic.twitter.com/RldGT8SnG3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 28, 2025
मानसिक तनाव में उठाया खौफनाक कदम
परिजनों का आरोप है कि पत्नी के मायके वालों ने भी मानव को धमकाया, जिससे उनका मानसिक तनाव और बढ़ गया।
फरवरी के अंत में मानव अपनी पत्नी के साथ आगरा लौटे, लेकिन पत्नी मायके चली गई। 24 फरवरी को मानव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया
आत्महत्या से पहले मानव ने करीब 6 मिनट 57 सेकंड का एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया।
इसमें उन्होंने कहा, “मर्दों के लिए भी कानून बनना चाहिए… मर्द भी अकेले हो जाते हैं।”
उन्होंने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा कि वह अब और प्रताड़ना सहन नहीं कर सकते।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद मृतक के पिता ने बहू और उसके परिवार के खिलाफ प्रताड़ना और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह घटना बेंगलुरु के अतुल सुभाष आत्महत्या केस से मिलती-जुलती है, जहां पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने जान दे दी थी।
मानव शर्मा की आत्महत्या ने एक बार फिर वैवाहिक संबंधों में पुरुषों पर होने वाले उत्पीड़न पर बहस छेड़ दी है।