Lalu in the land for job case: सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सब परिवार लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है।
ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। बता दें कि ED ने 6 अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।
दिल्ली पहुंचे लालू
बताया जा रहा है कि दिल्ली की कोर्ट में पेशी के लिए लालू यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। तेजस्वी यादव देर रात अपनी विदेश यात्रा से दिल्ली लौटेंगे।
लालू और तेजस्वी के अलावा तेजप्रताप यादव भी कोर्ट में पेश होंगे। वह इस मामले में पहली बार अदालत में पेश होंगे। ईडी द्वारा अदालत में दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप समेत सभी 8 आरोपियों को समन जारी किया गया है।
2004 से 2009 के बीच रेलवे में नौकरी का मामला
बता दें कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था। बदले में इन लोगों ने अपनी जमीनें तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनसे संबंधित कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी थी। इसी मामले में लालू प्रसाद को कोर्ट में पेश होना है।