PNB का मुनाफा 1,126.78 करोड़ रहा

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र में देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी ने इस साल दिसंबर की तिमाही में शानदार मुनाफा कमाया है। इस दौरान बैंक के मुनाफे में 123 फीसदी का उछाल आया है।

बैंक से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर 2021 की तिमाही में उसका मुनाफा उछलकर 1,126.78 करोड़ रुपए रहा।

पिछले वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 506.03 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

पीएनबी के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर 2021 की तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटी है। इस दौरान यह घट कर 22,026.02 करोड़ रुपए रह गई। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में पीएनबी की कुल आमदनी 23,298.53 करोड़ रुपए रही थी।

बैंक ने बताया कि बीते दिसंबर की तिमाही में उसका नेट इंटरेस्ट इनकम 6.5 फीसदी घटकर 7,803.2 करोड़ रुपए रहा है। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 8,313.2 करोड़ रुपए था।

- Advertisement -
sikkim-ad

गुरुवार को एनएसई पर पीएनबी के शेयर 4.44 फीसदी की तेजी के साथ 41.15 रुपए के भाव पर बंद हुए। जनवरी महीने में अभी तक पीएनबी के शेयर करीब 8.29 फीसदी बढ़ चुके हैं, जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 26.42 फीसदा का रिटर्न दिया है।

Share This Article