दिल्ली पुलिस ने अर्श डल्ला गैंग के 2 शूटर को किया गिरफ्तार

कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डल्ला के गिरोह के गुर्गों के साथ पुलिस की  रविवार और सोमवार की आधी रात को दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हुई मुठभेड़ ।

News Aroma Media
3 Min Read

Delhi Police Arrested Arsh Dalla Gang: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अर्शदीप डल्ला गैंग के 2 शूटरों को देर रात मयूर विहार से गिरफ्तार किया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद विदेश में छिपे गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के 2 गुर्गों को मुठभेड़ में दबोचने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी  अर्शदीप डल्ला के गिरोह के गुर्गों के साथ पुलिस की मुठभेड़ रविवार और सोमवार की आधी रात को दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हुई।

पंजाबी गायक पर हमला करने की  बनाई थी योजना:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों शूटर पंजाब के एक मामले में पैरोल खत्म होने के बाद से फरार थे।

उन्होंने एक पंजाबी गायक पर हमला करने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। गौरतलब है कि अर्शदीप डल्ला ने 2020 में भारत छोड़ दिया था। दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी को कई मामलों में उसकी तलाश है।

इससे पहले 7 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने अर्शदीप डल्ला-सुखा दुनेके आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ के आखिरी प्रमुख ऑन-ग्राउंड ऑपरेटिव हरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

डल्ला गैंग से जुड़े दो और शूटर भी किए गए थे गिरफ्तार

पंजाब और हरयाणा (Punjab and Haryana) में कई हत्याओं के लिए NIA सहित दूसरी कानून प्रवर्तन एजेंसियों उसकी तलाश कर रही थीं। 12 अक्टूबर को डल्ला गैंग से जुड़े दो और शूटर भी गिरफ्तार किए गए थे।

इस साल के शुरु में पंजाब पुलिस ने कनाडा में छिपे बैठे गैंगस्टर और आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और उससे जुड़े लोगों के 232 ठिकानों पर छापेमारी की थी। डल्ला पर पंजाब में बदमाशों और आतंकियों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हथियारों की सप्लाई में भी शामिल होने का आरोप है।

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एनआईए के एक्शन में आने के बाद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI घबरा गई। ISI ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला को अंडर ग्राउंड होने का निर्देश दिया था।

इसके साथ ही पंजाब में अर्शदीप डल्ला के सभी स्लीपर सेल और नेटवर्क को डि-एक्टिवेट करा दिया गया था। अर्शदीप डल्ला के अलावा ISI ने कई और खालिस्तानी आतंकियों को अंडरग्राउंड करवा दिया।

15 प्रमुख खालिस्तानी आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के 12 सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया। कुछ खालिस्तानी आतंकियों को इस्लामाबाद (Islamabad) में सेना के सेफ हाउस में रखा गया। पाकिस्तान की ईरान सीमा से सटे आर्मी के सेफ हाउस में कुछ आतंकियों को शिफ्ट किया गया।

Share This Article