दिल्ली पुलिस ने News Click के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ समेत दो को किया गिरफ्तार

स्पेशल सेल ने वेबसाइट के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है, दोनों के खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: चीनी फंडिंग (Chinese funding) के आरोपों से घिरी एक वेबसाइट News Click और उससे जुड़े लोगों पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दो गिरफ्तारियां की हैं।

स्पेशल सेल ने वेबसाइट के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ UAPA Act  के तहत कार्रवाई की गई है।

इससे पहले, मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में दर्ज UAPA मामले के संबंध में मंगलवार को न्यूजक्लिक के 30 से ज्यादा लोकेशंस पर छापे मारे गए थे। इस दौरान कई पत्रकारों को हिरासत में भी लिया गया था।

नई दिल्ली कार्यालय को सील कर दिया

छापेमार के दौरान तलाशी, जब्ती और हिरासत में लिए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि ”परिसर में कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई।

जबकि 9 महिला संदिग्धों से उनके आवास पर पूछताछ की गई है। जांच के दौरान डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि को जब्त किया गया है।”

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने न्यूजक्लिक (Newsclick) के नई दिल्ली कार्यालय को सील कर दिया है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई अब भी जारी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply