नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली सभी सात महिला पहलवानों (Female Wrestlers) को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा मुहैया कराई।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली पुलिस को सिंह पर आरोप लगाने वाली पीड़िताओं को उचित सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था। दिल्ली पुलिस ने सभी महिला पहलवानों को भी जांच में शामिल होने और 161 CRPC के तहत अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है, ताकि वे भविष्य की कार्रवाई तय कर सकें।
FIR की कॉपी शीर्ष पहलवानों को सौंपी गई
सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिन में महिला पहलवान दिल्ली पुलिस के कनॉट प्लेस (Connaught Place) पुलिस थाने आकर अपना बयान दर्ज करा सकती हैं।
शनिवार को सिंह के खिलाफ दर्ज दो FIR में से एक की कॉपी शीर्ष पहलवानों (Top Wrestlers) को सौंपी गई, जो यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही हैं।
शुक्रवार शाम को WFI अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने कहा कि हालांकि, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (Poxo) अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी की प्रति पहलवानों को नहीं दी गई है, इसे पीड़ित परिवार को सौंप दिया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेंगे।
महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में पुलिस ने शुक्रवार शाम को WFI अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।