राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने दिया एक और नोटिस

पुलिस चाहती है की जल्द से जल्द इसकी जानकारी लेकर हम इस पार करवाई करें जिससे Victim को कोई परेशानी न हो, बस यही जानकारी लेने के लिए हम यहां आए हैं

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) MP राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर रविवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम पहुंची। श्रीनगर (Srinagar) में भारत जोड़ो के दौरान राहुल गांधी के ‘यौन उत्पीड़न’ (Sexual Harassment) पीड़ितों पर दिए बयान के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP सागर प्रीत हुड्डा (Sagar Preet Hooda) उनके घर पहुंचे।

𝟎𝟑

हालांकि राहुल गांधी ने बयान दर्ज नहीं करवाया। पुलिस उन्हें एक और Notice थमाकर घर से वापस लौट गई। इससे पहले 16 मार्च को पुलिस ने राहुल को नोटिस भेजा था।

राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने दिया एक और नोटिस- Delhi Police gives another notice to Rahul Gandhi

पुलिस जल्द से जल्द उनका बयान दर्ज करने की कोशिश करेगी

स्पेशल CP सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक Rahul Gandhi ने कहा कि कई महिलाओं ने बयान दिया है लेकिन उन्हें Compile करने में समय लगेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी कारण आज भी राहुल गांधी ने बयान दर्ज नहीं करवाया। पुलिस जल्द से जल्द उनका बयान दर्ज करने की कोशिश करेगी।

राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने दिया एक और नोटिस- Delhi Police gives another notice to Rahul Gandhi

दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान श्रीनगर में आखिरी दिन राहुल गांधी नेकहा था कि आज भी महिलाओं के साथ Sexual Exploitation हो रहा है।

इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को Notice भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है। पुलिस ने राहुल से उन महिलाओं की डिटेल देने की लिए भी कहा था।

राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने दिया एक और नोटिस- Delhi Police gives another notice to Rahul Gandhi

पुलिस ने 15 मार्च को मामले की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की

पुलिस ने कहा, “हम यहां राहुल गांधी से बात करने आए हैं। राहुल गांधी ने 30 जनवरी को Srinagar में एक बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं (Ladies) से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है।

हम उनसे इस बारे में ही जानकारी लेने आए हैं ताकि पीड़िताओं (Victims) को न्याय मिल सके। पुलिस ने 15 मार्च को मामले की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की लेकिन ‘विफल’ रही और 16 मार्च को नोटिस भेजा।”

राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने दिया एक और नोटिस- Delhi Police gives another notice to Rahul Gandhi

मामले को लेकर दिल्ली में पुलिस टीम ने छानबीन की

पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर Delhi में उनकी टीम ने छानबीन की लेकिन इस तरह की कोई महिला नहीं मिली। हमने पहले भी जानने की कोशिश की थी लेकिन राहुल Foreign में थे इसलिए हम नहीं मिल पाएं।

पुलिस चाहती है की जल्द से जल्द इसकी जानकारी लेकर हम इस पार करवाई करें जिससे Victim को कोई परेशानी न हो, बस यही जानकारी लेने के लिए हम यहां आए हैं।

Share This Article