SI Kicked People Offering Namaz: दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक (Indraloka) इलाके में सड़क पर नमाज अता कर रहे कुछ लोगों को कथित तौर पर लात मारने वाले उपनिरीक्षक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना ‘असर की नमाज’ के दौरान करीब दो बजे Indralok Metro Station के पास की है।
पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क अवरुद्ध कर दी थी। कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई।
इस कथित कृत्य का एक Video Social Media पर वायरल हुआ था।
कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक उपनिरीक्षक सड़क पर नमाज पढ़ते हुए लोगों को लात मार रहा है।
DCP ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर आश्वासन दिया
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम के मीणा ने कहा, ‘आज हुई घटना में, वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।’
Stop misleading @DelhiPolice @HMOIndia by sharing Flase claims @MrSinha_. That’s the prayer mat (Janamaz) he is carrying. Not burqa. pic.twitter.com/O4YpiqeYp9
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 8, 2024
मीणा ने कहा कि घटना के संज्ञान के आते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में, DCP ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने ‘X’ पर एक पोस्ट में इस घटना को ‘शर्मनाक’ करार दिया।
पार्टी ने पोस्ट कर कहा, ”बेहद शर्मनाक! सड़क पर नमाज अदा करते नमाजियों को दिल्ली पुलिस का जवान लात से मार रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है।”
तानाशाह सरकार की बेलगाम प्रशासन… pic.twitter.com/L6aa7jVpsA
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) March 8, 2024