गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर भारत पहुंची दिल्ली पुलिस, FBI की मदद से मेक्सिको में किया गिरफ्तार

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर (Gangster Deepak) को दिल्ली पुलिस आज सुबह भारत लेकर आई है। दीपक बॉक्सर को पुलिस ने मेक्सिको से गिरफ्तार किया था। ये पहला मौका है जब गृह मंत्रालय

Central Desk
3 Min Read

नई दिल्ली : गैंगस्टर दीपक बॉक्सर (Gangster Deepak) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आज सुबह भारत (India) लेकर आई है। दीपक बॉक्सर को पुलिस ने मेक्सिको (Mexico) से गिरफ्तार किया था।

ये पहला मौका है जब गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर किसी बड़े गैंगस्टर को गिरफ्तार किया हो। दीपक बॉक्सर गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Jitendra Gogi) की हत्या के बाद से उसके गैंग की कमान संभाल रहा था।

वह इस साल जनवरी में बरेली (Bareilly) से रवि अंतिल के नाम का फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) बनवाकर मेक्सिको भाग गया था। उसपर दिल्ली पुलिस ने 3 लाख का इनाम रखा हुआ था। केंद्र सरकार ने ऐसे 28 और गैंगस्टरों की पहचान की है जो विदेश में है।

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर भारत पहुंची दिल्ली पुलिस, FBI की मदद से मेक्सिको में किया गिरफ्तार- Delhi Police reached India with gangster Deepak Boxer, arrested in Mexico with the help of FBI

कल मेक्सिको में किया था गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की मदद से राष्ट्रीय राजधानी के वांछित बदमाशों में से एक दीपक को मेक्सिको (Mexico) में गिरफ्तार किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) HGS धालीवाल के अनुसार गैंगस्टर ने अमेरिका के रास्ते मेक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए।

लेकिन वह पुलिस के जाल में फंस गया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार था जब Delhi Police ने किसी गैंगस्टर को देश के बाहर किसी अभियान में गिरफ्तार किया हो।

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर भारत पहुंची दिल्ली पुलिस, FBI की मदद से मेक्सिको में किया गिरफ्तार- Delhi Police reached India with gangster Deepak Boxer, arrested in Mexico with the help of FBI

24 सितंबर 2021 को गोगी की कर दी थी हत्या

दिल्ली में रोहिणी अदालत परिसर (Rohini Court Complex) में बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या के बाद दीपक, ‘गोगी गिरोह’ चला रहा था।

दो हमलावरों ने 24 सितंबर 2021 को गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए थे।

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर भारत पहुंची दिल्ली पुलिस, FBI की मदद से मेक्सिको में किया गिरफ्तार- Delhi Police reached India with gangster Deepak Boxer, arrested in Mexico with the help of FBI

कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

दीपक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था, जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गोगी-दीपक ‘बॉक्सर’ गिरोह के ‘शार्पशूटर’ अंकित गुलिया (Ankit Gulia) ने कथित तौर पर गुप्ता की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है।

गैंगस्टर पिछले पांच वर्षों में हत्या और जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में भारत में वांछित है।

TAGGED:
Share This Article