दीप सिद्धू को लेकर लाल किले पर पहुंची दिल्ली पुलिस

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आज लाल किला हिंसा के आरोपित दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को जांच के लिए लालकिले पर लेकर पहुंची।

शनिवार दोपहर 12.50 बजे दोनों को यहां एक वाहन में लाया गया। इससे पहले दोपहर 12.30 बजे क्राइम ब्रांच की टीम लाल किले पर पहुंच चुकी थी।

लाल किला हिंसा मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू और इकबाल पुलिस रिमांड पर हैं। उनसे लाल किला पर आज पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के मौके पर लाल किले में हुई हिंसा को लेकर दर्ज मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है।

इस मामले में 8 लोगों को मुख्य आरोपित बनाया गया था, जिनमें से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनमें से दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया है जबकि सुखदेव सिंह को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।

सुखदेव सिंह को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जबकि इकबाल सिंह और सिद्धू पुलिस रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ कर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने की कोशिश पुलिस कर रही है।

साथ ही उनसे पूरे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उनसे यह जानने का प्रयास करेगी कि वह किस रास्ते से यहां पर आए थे ?

यहां पहुंचकर वह किन-किन जगहों पर गए थे ? किन जगह पर उन्होंने तोड़फोड़ की ?

और उनके साथ कौन-कौन लोग मौजूद थे ? इन सभी बातों को लेकर उनसे जानकारी जुटाई जाएगी।

Share This Article