नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के आवास के दरवाजे पर लगे दो शीशे के पैनल टूटे हुए पाए गए।
घटनास्थल पर पत्थर या कोई अन्य वस्तु नहीं मिली
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर पत्थर या कोई अन्य वस्तु नहीं मिली। अधिकारी ने कहा, “जांच जारी है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।”
फरवरी में, ओवैसी (owaisi) ने दावा किया था कि 2014 के बाद से इस तरह की चौथी घटना दिल्ली में उनके आवास पर हुई, जब अज्ञात बदमाशों ने उनके घर को निशाना बनाया।