Delhi Assembly Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बीच AAP को बड़ा झटका लगा है। BJP ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता पर कब्जा कर लिया है। इस बीच, पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने Arvind Kejriwal पर तंज कसते हुए कहा कि “न्याय मिल गया है।”
कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली अब उस आदमी से आजाद हो गई है जिसने लाखों कार्यकर्ताओं के सपनों को अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए कुचल दिया।” उन्होंने भाजपा को जीत की बधाई दी और उम्मीद जताई कि नई सरकार दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी।
केजरीवाल और सिसोदिया की हार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 3,182 वोटों से हराया। वहीं, पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ने वाले मनीष सिसोदिया को भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने 600 वोटों के अंतर से हराया।
आप की बड़ी हार, भाजपा का उभार
राजेंद्र नगर सीट से आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन सीट से 17,500 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। सिरसा ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “27 साल के बाद भाजपा दिल्ली में सत्ता में लौट रही है, और लोगों को आम आदमी पार्टी से छुटकारा मिल गया है।”
मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा, “हमने कड़ी मेहनत की, लोगों ने समर्थन भी किया, लेकिन मैं 600 वोटों से हार गया।” उन्होंने विजयी उम्मीदवार को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह अपने क्षेत्र के लिए काम करेंगे।