दिल्ली दंगा केस में ‘शाहरुख’ की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

Central Desk
2 Min Read

Delhi Riots Case: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) की जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने आज चार साल पुराने 2020 के दिल्ली दंगा मामले के आरोपित शाहरुख पठान की जमानत याचिका पर सुनवाई की।

बेंच ने Delhi Police को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई की तारीख 16 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

आरोपित शाहरुख पठान की ओर से वकील खालिद अख्तर पेश हुए। इससे पहले कड़कड़डूमा कोर्ट शाहरुख पठान की जमानत याचिका खारिज कर चुका है।

वकील अख्तर ने बेंच के समक्ष कहा कि इस मामले में Trial में काफी देर हो रही है। शाहरुख पठान पिछले तीन साल और नौ महीने से हिरासत में है। अब तक अभियोजन पक्ष के केवल दो गवाहों के ही बयान दर्ज किए गए हैं। एक चार्जशीट और तीन पूरक चार्जशीट दाखिल की गई हैं। अभियोजन पक्ष के 90 गवाह हैं। उन्होंने कहा कि इस केस में अधिकतम सजा दस साल है।

उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर 2021 को कोर्ट ने सभी आरोपितों के खिलाफ हत्या की कोशिश, दंगा फैलाने और गैरकानूनी भीड़ का हिस्सा होने से संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से तीन मार्च, 2020 को गिरफ्तार किया गया था। Delhi Police ने उसका रिवाल्वर, तीन कारतूस और मोबाइल फोन उसके घर से बरामद किया था।

दिल्ली हिंसा के दौरान शाहरुख का हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर रिवाल्वर तानने वाला फोटो Viral हुआ था। फरवरी 2020 में हुई हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 200 लोग घायल हुए थे।

Share This Article