नई दिल्ली: Delhi के एक स्कूल (School) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद अधिकारियों (Officials) में हड़कंप मैच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे स्कूल (School) को खाली करा लिया है।
अधिकारियों का कहना है कि स्कूल के अंदर बम की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक,सादिक नगर (Sadiq Nagar) स्थित इंडियन स्कूल (Indian School) को बुधवार को एक E-Mail मिला।
इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली कराया गया है।
SWAT टीम भी मौके पर पहुंची गई
बम की खबर के बाद SWAT टीम भी मौके पर पहुंची गई है और स्कूल में तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (Disposal Squad) भी मौके पर है।
बम की सूचना पर अभिभावक (Guardian) भी अपने-अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए हैं। स्कूल के बाहर भारी भारी भीड़ जमा हो गई है।
DCP ने तुरंत BDT और BDS की टीमें तैनात कीं
DCP साउथ चंदन चौधरी ने बताया, सुबह 10:50 बजे E-Mail के जरिए स्कूल को बम की धमकी मिली। हमने सभी छात्रों (Students) को बाहर निकाला। तुरंत BDT और BDS की टीमें तैनात कीं और स्पेशल सेल और स्पेशल ब्रांच को सूचित किया।
उन्होंने आगे बताया, हमने SWAT टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया है। दो राउंड का सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है, तीसरा राउंड (Third Round) भी चल रहा है।
SWAT टीम भी मौके पर है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मेल कहां से आया है। उन्होंने बताया, संभवत: यह एक फर्जी (Fake) हो सकती है।