लगातार गिर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी, धुंध और कोहरे की चादर…

पिछले तीन-चार दिनों से धुंध और कोहरे की चादर में दिल्ली लिपटी हुई है। वहीं बात अगर दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश की करें तो ठंड का असर UP में भी दिखने लगा है

News Aroma Media
3 Min Read

Delhi’s Air Quality : पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी (Delhi’s Air Quality) में लगातार गिरावट आ रही है यानी प्रदूषण (Pollution) की स्थिति चरम की ओर जा रही है।

पिछले तीन-चार दिनों से धुंध और कोहरे की चादर में दिल्ली लिपटी हुई है। वहीं बात अगर दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की करें तो ठंड का असर UP में भी दिखने लगा है।

बिहार में भी राजधानी समेत राज्य के अधिसंख्य भागों में सुबह के समय धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान है। वहीं दक्षिण भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, यह बारिश 12 नवंबर तक जारी रहने की संभावना है।

पहाड़ों के मौसम की बात करें तो जम्मू में बेहद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार कुछ इलाकों में मौसम साफ रहने के बाद हल्के बादल छाएंगे। कई स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश एवं बर्फबारी की संभावना है।

लगातार गिर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी, धुंध और कोहरे की चादर… - The air quality of the national capital Delhi is continuously falling, blanket of smog and fog…

- Advertisement -
sikkim-ad

उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखा जा सकता है। इसके साथ ही हवा में घुला जहर (Pollution) कायम रहने की आशंका है। IMD के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली NCR में सोमवार को आकाश साफ रहेगा। सुबह में मध्यम स्तर का कोहरा होगा।

जम्मू में बेहद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव के चलते सोमवार को कुछ इलाकों में मौसम साफ रहने के बाद हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, कई स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी हो सकती है। खासकर उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

कश्मीर के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 और 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सोमवार को सुबह मौसम साफ रहेगा लेककिन बाद में आंशिक बादल छाएंगे। 7-8 नवंबर को बादल छाए रहेंगे।

Share This Article