दिल्ली में 2035 तक 80 प्रतिशत बसें होंगी इलेक्ट्रिक, सभी में होंगे GPS कैमरे

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के CM Arvind Kejriwal ने कहा कि 2025 तक दिल्ली की 80 प्रतिशत बसें बिजली (Electric) से चलने वाली होंगी और E-Buses चलाने से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण (Pollution) कम करने में काफी मदद मिलेगी।

केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए एक रोडमैप (Roadmap) साझा करते कहा कि सरकार 2023 में ऐसी 1500 बसें खरीदेगी और 2025 तक 6380 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।

उन्होंने 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के लिए राजघाट डिपो (Rajghat Depot) में आयोजित एक समारोह में कहा “हमारे पास अभी 300 इलेक्ट्रिक बसें हैं।

Delhi की सड़कों पर फिलहाल 7379 बसें चल रही हैं जो पिछले 75 वर्षों में सबसे अधिक संख्या है। कई वर्षों से नयी बसें नहीं खरीदी गईं और इस बारे में हमसे सवाल भी पूछे गए।”

 

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली में 2035 तक 80 प्रतिशत बसें होंगी इलेक्ट्रिक, सभी में होंगे GPS कैमरे- Delhi to have 80 percent electric buses by 2035, all to have GPS cameras

100 इलेक्ट्रिक फीडर बसों का किया जा रहा सञ्चालन

उन्होंने कहा कि 7379 बसों में से 4000 से अधिक दिल्ली परिवहन निगम द्वारा और 3000 से अधिक DIMTS द्वारा संचालित की जा रही हैं।

केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा लगभग 100 इलेक्ट्रिक फीडर बसों (Feeder Buses) का संचालन किया जा रहा है।

लेकिन जो बसें वह नहीं चला पा रहा है उन्हें दिल्ली सरकार ने ले लिया है।

उन्होंने कहा “2025 तक दिल्ली की सड़कों पर 10000 से ज्यादा बसें होंगी और उनमें से 80 फीसदी बिजली से चलने वाली होंगी। यह प्रदूषण कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

दिल्ली में 2035 तक 80 प्रतिशत बसें होंगी इलेक्ट्रिक, सभी में होंगे GPS कैमरे- Delhi to have 80 percent electric buses by 2035, all to have GPS cameras

इलेक्ट्रिक बसों में ‘पैनिक बटन GPS और कैमरे लगे होंगे

 

CM ने यह भी कहा कि डिपो पर E-बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट (Charging Point) स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है और तीन डिपो में पहले से ही यह सुविधा उपलब्ध है।

केजरीवाल ने कहा “इस साल जून तक 17 बस डिपो और दिसंबर तक 36 बस डिपो का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा।” इलेक्ट्रिक बसों में ‘पैनिक बटन GPS और कैमरे लगे होंगे।

Share This Article