नई दिल्ली: दिल्ली का जिया बैंड (JEA Band) बहुत ही पुराना और मशहूर बैंड है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की दिल्ली से फिर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में दिल्ली का मशहूर जिया बैंड भी लगाया गया था।
इस बैंड की धुन भी भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनी। आपको बता दें कि दिल्ली का Jiya Band 1936 से अपना प्रदर्शन लगातार कर रहा है।
जिया बैंड का प्रदर्शन पुराने समय से ही इतना अच्छा रहा है कि आज भी यह बैंड बहुत सारी VVIP शादियों में और बहुत सारी फिल्म की शूटिंग (Shooting) में भी लगाया जाता है। बहुत सारी फिल्मों में इस बैंड को आप देख सकते हैं।
मशहूर बैंड क्रिकेट जगत से ले कर हस्तियों की शादियों तक
दिल्ली का यह मशहूर बैंड अभी तक क्रिकेट जगत, राजनीतिक जगत, फिल्म जगत से जुड़ी बहुत सारी हस्तियों (Celebrities) की शादियों में लग चुका है।
दिल्ली सहित पूरे भारत में इस बैंड का काफी क्रेज है। आज इस बैंड (Band) की धुन राहुल गांधी की दिल्ली से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में भी सुनने को मिली।
लोगों ने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बैंड की धुन का भी खूब आनंद लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने जिया बैंड की धुन के साथ कांग्रेस पार्टी के स्लोगन पर नारे लगाए।