अमेरिका में तेजी से फैल रहा डेल्टा वैरिएंट, कुछ दिन जारी रहेंगे अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध

News Aroma Media
1 Min Read

वाशिंगटन: अमेरिका ने एक नोटिस जारी कर कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगी पाबंदियां फिलहाल जारी रहेंगी।

अमेरिका ने बताया कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण की वजह से यह निर्णय लिया गया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा डेल्टा स्वरूप की वजह से यहां मामले बढ़ रहे हैं और खासकर वे लोग संक्रमित हो रहे हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। इस स्थिति को देखते हुए प्रतिबंध आने वाले हफ्तों तक जारी रह सकते हैं।

संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से प्रशासन को मास्क लगाने की नीतियों पर करीब ने निगाह रखनी पड़ रही है।

सोमवार को वरिष्ठ नागरिक विभाग ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड-19 टीका लगवाना जरूरी कर दिया है। वह टीकाकरण अनिवार्य करने वाली पहली प्रमुख संघीय एजेंसी बन गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article