नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग बुधवार को लोकसभा में गूंजी। बसपा के कुंवर दानिश अली ने यह मांग उठाते हुए कहा कि कांशीराम ने समाज को एकजुट करने का काम किया था।
लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि गत मंगलवार को मान्यवर कांशीराम की 88वीं जयंती थी।
उन्होंने बहुजन समाज को एकत्र कर एकजुट करने का काम किया। अली ने कहा कि कांशीराम ने देश के सर्वसमाज खासकर दलित, शोषित, सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान और कल्याण के लिए जीवन भर काम किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने का काम करेगी।