कोडरमा में यहां सवारी गाड़ी के ठहराव की मांग, आम जनता…

कोडरमा टाउन स्टेशन (Koderma Town Station) तीन किलोमीटर की दूरी पर निर्जन स्थान पर है, जिसका पहुंच पथ भी नहीं है और सवारी गाड़ी भी उपलब्ध नहीं है

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: सूचना अधिकार मंच सचिव आरके बसंत (R K Basant) ने कोडरमा (Koderma) मुख्यालय जयनगर चौक के समीप कोडरमा-मधुपुर सवारी गाड़ी (Koderma-Madhupur Passenger Train) के ठहराव (Stoppage) की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि इसके लिए 2016 से लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आज तक निर्णय नहीं आया है। जिससे आम जनता काफी निराश है।

हाल्ट निर्माण के लिए दिया गया था आश्वासन

हाल्ट निर्माण (Halt construction) के लिए 26 नवंबर 2018 को रेल लाइन जाम भी किया गया था।

इसमें DRM के प्रतिनिधि ने जल्द ठहराव का निर्णय लेने का आश्वासन (Assurance) भी दिया था। इस संबंध में रेल मंत्री को भी कई बार ट्वीट कर हाल्ट की मांग की गई।

कोडरमा टाउन स्टेशन (Koderma Town Station) तीन किलोमीटर की दूरी पर निर्जन स्थान पर है, जिसका पहुंच पथ भी नहीं है और सवारी गाड़ी भी उपलब्ध नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रात में स्टेशन अंधेरे में डूबा रहता है और ट्रेन से उतरकर कोडरमा आना जोखिम भरा है।

इस कारण यात्री इस ट्रेन का लाभ उठा नहीं पाते, जिससे रेलवे को राजस्व की भी क्षति हो रही है।

ट्रेन के ठहराव के लिए जनवरी 23 में ही कुछ प्रबुद्ध (Enlightened) जनों के साथ स्थानीय सांसद को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें जल्द हाल्ट के निर्माण का आश्वासन मिला था।

पर कोडरमा नगर पंचायत वासियों का दुर्भाग्य है कि पांच महीने बीत जाने पर भी इनके दुख दर्द को नहीं समझा गया।

बसंत ने पुनः रेल मंत्री, DRM को सूचित करते हुए जल्द बहुप्रतीक्षित मांग (Much Awaited Demand) को पूरा करने की अपील की है।

TAGGED:
Share This Article