धनबाद: धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन में किये जाने की मांग को लेकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में रेल आंदोलनकारियों ने धनबाद डीआरएम से मिले।
डीआरएम आशीष कुमार बंसल से मिलकर ज्ञापन सौंपे।
इसमें धनबाद-रांची इंटरसिटी, दुमका-रांची इटरसिटी, मदार एक्सप्रेस ट्रेन वनांचल एक्सप्रेस आदि कतरासगढ स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
इस पर डीआरएम ने विभाग को पत्र अग्रसारित करने की बाते कही।
मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डीसी लाईन कोयलांचल का लाईफ लाईन है।
इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव कतरासगढ स्टेशन में होना चाहिए। मामले को लेकर हम जल्द रेल मंत्री और जीएम से बात करेंगे।