Ranchi Politics: राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने गुरुवार को राज्य के खेल मंत्री हफीजुल अंसारी के आवास पहुंची। वहां उन्होंने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में महुआ माजी (Mahua Maji) ने झारखंड में साहित्य अकादमी (Sahitya Academy), ललित कला अकादमी एवं नाट्य अकादमी (Lalit Kala Academy and Drama Academy) जैसे विभाग के गठन की मांग की।
साथ ही झारखंड सरकार के कला और संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल से इसपर विचार करने का आग्रह भी किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि संबंधित विभागीय मंत्री ने हमें आश्वस्त किया है कि जल्द ही विभिन्न अकादमी का गठन किया जाएगा। इसे लेकर पहल भी की जा चुकी है।