जमशेदपुर : आज गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना (International Hindu Sena) के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर की उपायुक्त विजया यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें एक मांग पत्र सौंपकर “पठान” (“Pathan”) फिल्म के झारखंड में प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।
सेना के अध्यक्ष संजीत दास गुप्ता (Sanjit Das Gupta) ने बताया कि “पठान” फिल्म में हिंदू समाज के धार्मिक झंडे भगवा की अवहेलना की गई है। फिल्म का एक गाना ‘बेशर्म रंग’ प्रदर्शित किया गया है।
अंतराष्ट्रीय हिंदू सेना इसका जमकर करेगी विरोध
जिसमें भगवा रंग की बिकनी पहन कर भगवा रंग (Saffron Colour) का अपमान किया जा रहा है। इस गाने के कारण हिंदू जनमानस में फिल्म के प्रति रोष बढ़ रहा है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद कुमार ने कहा कि अपनी लोकप्रियता के लिए फिल्म के निर्देशक, अभिनेता-अभिनेत्री ने हिंदू जनमानस की भावना के साथ खिलवाड़ किया है।
अगर Film के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगायी गई तो अंतराष्ट्रीय हिंदू सेना इसका जमकर विरोध करेगी।