नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली के जहांगीरपुरी समेत देश के कई शहरों में रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्राओं पर हुए हमले की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की गई है।
याचिकाकर्ता विनीत जिंदल ने कहा है कि कई राज्यों में हुई घटनाएं संयोग नहीं हो सकतीं। इनके तार आपस में जुड़े हो सकते हैं।
याचिका में कहा गया है कि देश भर में कई स्थानों पर रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्राएं निकाली गई थी जिसमें पत्थरबाजी की घटनाएं घटी।
शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हमले किए गए थे
इन घटनाओं में कई लोग घायल हो गए और संपत्तियों का भी काफी नुकसान हुआ। याचिका में कहा गया है कि ये केवल संयोग नहीं हो सकता है कि देश के कई हिस्सों में रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्राओं के दौरान पत्थरबाजी और हमले हुए हैं। इसके पीछे साजिश की आशंका है। इसलिए इन घटनाओं की एनआईए से जांच की जानी चाहिए।
बता दें कि हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हमले किए गए थे। इसके अलावा मध्य प्रदेश और देश के दूसरे हिस्सों में भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं घटीं।