हजारीबाग: बरही प्रखंड के पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य जीतू ठाकुर (Panchayat Samiti Member Jeetu Thakur) जिला परियोजना पदाधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिले और बरही नदी के जीर्णोद्धार के संबंध उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ने बताया गया है कि NH 33 चौड़ीकरण करने के क्रम में बरही के करसो स्थित बरही नदी पर पुल (Barhi River Bridge ) का नवनिर्माण के समय पुराने पुल का कुछ अवशेष मलवा बचा है, जो नदी को अवरुद्ध कर रखा है।
जीतू ठाकुर ने समस्या को हल किया जाने का आग्रह किया
उन्होंने जिला परियोजना पदाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जब छठ पर्व के अवसर इस नदी की साफ सफाई की जा रही थी तब पुराने पुल का मलवा प्राप्त हुआ जिससे नदी की क्षति पहुंच रही है।
उन्होंने ने आग्रह किया कि जिस निर्माण कंपनी के द्वारा पुल निर्माण कार्य (Bridge Construction) किया गया है, उस कंपनी से बात कर अवगत करा कर इस समस्या को हल किया जाय।