रांची-लोहरदगा सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को वाराणसी तक चलाने की मांग

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: रांची-लोहरदगा सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi-Lohardaga Sasaram Intercity Express Train) का रूट वाराणसी (Varanasi) तक बढ़ाने की मांग भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिलाध्यक्ष मनीर उरांव ने सांसद सुदर्शन भगत के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) से की है।

पत्र के माध्यम से कहा है कि रांची भाया लोहरदगा सासाराम ट्रेन (Lohardaga Sasaram Train) को वाराणसी जंक्शन (Varanasi Junction) तक विस्तार होने से लोहरदगा संसदीय क्षेत्र ही नहीं दक्षिणी छोटानागपुर पलामू प्रमंडल (South Chotanagpur Palamu Division) के अलावा उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के लोगों को व्यापारिक व सांस्कृतिक, धार्मिक दृष्टिकोण से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का दर्शन व अस्थि विसर्जन के लिए वाराणसी जाने की यह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Intercity Express Train) से सुविधा होगी।

Share This Article